मोबाइल छीनने के लिए किया गया था वारदात
हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज जिले के नौतनवां थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कजरी मुसहर टोला में नानी के घर आए 5 वर्षीय प्रिंस की हत्या का मामला क्षेत्र में सनसनी का कारण बन गया है। मंगलवार को उसका शव लक्ष्मीपुर रेंज के टेढ़ीघाट वन विभाग डाक बंगले से लगभग 400 मीटर दूर झाड़ियों में मिला।

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि गांव का ही किशोर रिंकू ने मोबाइल छीनने की नीयत से मासूम को बहला-फुसलाकर जंगल में ले जाकर निर्ममता से उसकी हत्या कर दी। पूछताछ के दौरान आरोपी ने वारदात स्वीकारते हुए पुलिस को घटनास्थल भी दिखाया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम व फोरेंसिक जांच के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया। बुधवार को गमगीन माहौल में परिजनों ने प्रिंस का अंतिम संस्कार पैतृक गांव परसौनी कला टोला पिपरहिया में किया।
इस हृदयविदारक घटना से पूरे इलाके में शोक व आक्रोश का माहौल है।

