महाव नाले के तटबंध का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

महराजगंज, 09 सितंबर। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने मंगलवार को महाव नाले का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत बरगदवा, खैरहवा दूबे और हरपुर के बीच तटबंध के संवेदनशील बिंदुओं का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान डीएम ने देवघट्टी कटान स्थल पर किए गए अनुरक्षण कार्यों को देखा और तटबंध की ऊँचाई बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने एसडीएम को स्पष्ट कहा कि कार्मिकों की ड्यूटी लगाकर पूरे तटबंध का निरीक्षण कराया जाए और जहाँ कहीं भी समस्या मिले, वहाँ तुरंत अनुरक्षण कार्य शुरू कराया जाए।

संवेदनशील बिंदुओं पर बांस की पाइलिंग व ब्रेसिंग कराने और तटबंध पर विटिवर ग्रास का रोपण करने का निर्देश दिया गया। साथ ही अतिरिक्त सिल्ट को सैंड बैग के रूप में भंडारित करने और रिसाव रोकने के लिए पॉलीथीन शीट लगाने की बात कही। तटबंध को सुरक्षित रखने के लिए पशुओं के आवागमन रोकने हेतु अवरोधक लगाने पर भी जोर दिया गया।

जिलाधिकारी ने तटबंध के लगभग दो किलोमीटर हिस्से का पैदल निरीक्षण किया और सभी बिंदुओं की जांच की। उन्होंने सिंचाई विभाग को महाव तटबंध की नियमित निगरानी सुनिश्चित करने के आदेश दिए। साथ ही बाढ़ चौकियों पर आवश्यक इंतजाम की समीक्षा कर सुनिश्चित करने को कहा कि बाढ़ निरोधक कार्यों में तनिक भी लापरवाही न हो, अन्यथा कठोर कार्रवाई की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान एसडीएम नौतनवा नवीन प्रसाद, तहसीलदार कर्ण सिंह, जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी, सहायक अभियंता जितेंद्र कुमार पटेल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *