महिला ने पहली बार गर्भधारण में तीन बच्चों को दिया जन्म, डॉक्टरों की टीम ने रची सफलता की नई कहानी

उत्तर प्रदेश महाराजगंज


हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

महराजगंज जनपद के भिटौली थाना क्षेत्र अंतर्गत शिकारपुर गांव में रहने वाली साधना गौतम उम्र 23 वर्ष ने पहली बार गर्भाधारण में एक साथ तीन बच्चों को जन्म देकर सभी को अचंभित कर दिया।

आश्चर्य वाली बात यह रही कि यह प्रसव नॉर्मल डिलीवरी के जरिए सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। महराजगंज के एस एल मल्टी-स्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं अल्ट्रासाउंड सेंटर, लिटिल फ्लावर स्कूल मोड़, धनेवा निचलौल रोड में यह प्रसव हुआ। 23 वर्षीय साधना ने दो पुत्री और एक पुत्र को जन्म दिया। चिकित्सकों के अनुसार, प्रसव के दौरान दो बच्चे उल्टे (ब्रीच) और एक बच्चा सीधा था, इसके बावजूद यह प्रक्रिया सामान्य रूप से पूरी हुई। इस चुनौतीपूर्ण प्रसव को डॉ. अन्वेषिका श्रीवास्तव और उनकी टीम ने सफल बनाया।

बातचीत के दौरान डॉ. अन्वेषिका ने बताया कि एक साथ तीन बच्चों का जन्म सामान्य प्रसव के जरिए होना बेहद दुर्लभ और जोखिमपूर्ण स्थिति मानी जाती है। इस दौरान पूरी टीम ने सावधानी और विशेषज्ञता से काम करते हुए प्रसव को सुरक्षित अंजाम दिया। हॉस्पिटल प्रशासन ने जानकारी दी कि साधना और उनके तीनों बच्चे पूरी तरह स्वस्थ हैं। नवजातों की विशेष देखभाल के लिए हॉस्पिटल में अलग से व्यवस्था की गई है।

शिकारपुर निवासी साधना गौतम की यह खुशखबरी परिवार, रिश्तेदारों और स्थानीय समुदाय में चर्चा का विषय बन गई है। सभी लोग इस असाधारण घटना को लेकर बेहद उत्साहित हैं और साधना की हिम्मत एवं डॉक्टरों की कुशलता की प्रसंशा कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *