थाना फरेन्दा में किया गया गुमशुदा मोबाइल की बरामदगी, पुलिस द्वारा सराहनीय कार्य

उत्तर प्रदेश महाराजगंज



हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

महराजगंज- पुलिस अधीक्षक  महराजगंज के नेतृत्व में अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में एवं  क्षेत्राधिकारी फरेन्दा एवं थानाध्यक्ष के पर्यवेक्षण मे उ0नि0 सौरभ पटेल,  का0 आज्ञाराम यादव मय पुलिस टीम द्वारा थाना फरेन्दा में गुमशुदा मोबाइल की बरामदगी किया गया।

पुलिस टीम अम्बेडकर तिराहा पर वाहन चेकिंग/संदिग्ध व्यक्तियो की चेकिंग कर रही थी कि वरिष्ठ पत्रकार केशव मिश्रा के द्वारा दिनांक 02.05.2025 को जरिये दुरभाष समय करीब 07.00 बजे सुचना दी कि रेलवे स्टेशन पर उनके रिस्तेदार का मोबाइल गुम हो गया। उसको तत्काल सर्विलांश सेल से सम्पर्क कर मोबाइल का लोकशन लिया गया तो लोकेशन स्टेशन के पीछे रेलवे पटरी के किनारे मोबाइल गिरा हुआ था।

सराहनीय कार्य करते हुए पुलिस ने गिरा हुआ मोबाइल को कब्जे में लेकर राघव राम मिश्रा पुत्र स्व0 बलदेव मिश्रा निवासी डडवार खुर्द थाना फरेन्दा जनपद महराजगंज की गुमशुदा मोबाइल को सुपुर्द किया गया। जिसकी प्रशंसा चारो ओर हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *