हर्षोदय टाइम्स / हरिप्रकाश पांडे
आनंद नगर /महाराजगंज 24 दिसंबर । फरेंदा तहसील अंतर्गत सेंट मैरी स्कूल तुलसीपुर सिधवारी में धूमधाम के साथ वार्षिकोत्सव मनाया गया । इस अवसर पर बालक बालिकाओं द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया ।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाराजगंज के पुलिस अधीक्षक रहे उक्त अवसर पर कार्यक्रम में भाग लिए बालक बालिकाओं को पुरस्कार वितरण भी किया गया । पुलिस अधीक्षक महाराजगंज ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम बहुत ही सराहनी रहा । उन्होंने कहा कि यह विद्यालय भविष्य में बहुत आगे बढ़ेगा।
इस विद्यालय के डायरेक्टर चंद्रकला द्वारा आए हुए समस्त अतिथियों का एवं अभिभावकों का हृदय से उन्होंने स्वागत किया उन्होंने कहा कि व्यक्ति के समय बहुत मूल्यवान होता है हमारे विद्यालय को पुलिस अधीक्षक द्वारा जो समय दिया गया उसके लिए मैं हृदय से आभारी हूं।

