संपूर्ण मंदिर परिसर की सीसीटीवी कैमरे से निगरानी का दिया निर्देश।

सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग पर पूर्ण रूप से लगाएं रोक: जिलाधिकारी
बैरिकेडिंग, पार्किंग, पेयजल व साफ–सफाई के संबंध दिए निर्देश।
पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किया निर्देशित।
महराजगंज, 08 जुलाई 2025, जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा द्वारा श्रावण मास और कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत इटहिया महादेव शिव मंदिर का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी महोदय ने निरीक्षण के दौरान श्रद्धालुओं के लिए आवश्यक सुविधाओं, आने–जाने हेतु प्रस्तावित मार्ग, पार्किंग आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मंदिर से लेकर मुख्य मार्ग तक पीए सिस्टम लगवाने का निर्देश दिया, ताकि श्रद्धालुओं को सही निर्देश व सूचना तत्काल दी जा सके। साथ ही मंदिर परिसर में पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे, बैरिकेडिंग आदि को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिया।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मोबाइल टॉयलेट, जूता घर, खोया–पाया केंद्र आदि को बनाने के लिए भी एसडीएम निचलौल को निर्देशित किया। उन्होंने विद्युत और आग से बचाव हेतु भी सभी आवश्यक कदम उठाने का निर्देश देते हुए मंदिर परिसर में स्थापित व मंदिर परिसर के निकट स्थापित विद्युत खंभों को न्यूनतम 08 फीट तक प्लास्टिक/विद्युत कुचालक पदार्थ से ढकवाने का के लिए कहा ताकि किसी अप्रिय घटना को होने से रोका जा सके। उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत निचलौल खंड को मंदिर परिसर सहित मंदिर को नजदीकी गांवों से जोड़ने वाली सड़कों पर समुचित प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। कहा कि विद्युत तारों व खंभों का परीक्षण करा कमियों को दूर करा लें।
जिलाधिकारी महोदय ने मंदिर व मार्गों की समुचित साफ–सफाई करवाने, मार्गों के किनारे झाड़ियों की कटाई करवाने और पेयजल की व्यवस्था हेतु बीडीओ निचलौल को निर्देशित किया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत बैरिकेडिंग और पार्किंग की व्यवस्था करवाने के लिए एसडीएम निचलौल को निर्देशित किया। कहा कि पूरे मंदिर परिसर की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से करने की व्यवस्था सुनिश्चित कर लें। जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि मंदिर व्यवस्था में लगे लोग सुनिश्चित करें कि मंदिर परिसर में सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न हो।
पुलिस अधीक्षक महोदय ने मंदिर परिसर सहित मार्गों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल लगाने और भीड़ प्रबंधन के लिए आवश्यक निर्देश देते हुए सभी जरूरी इंतजाम ससमय पूर्ण करने के लिए कहा। उन्होंने श्रावण मास में सोमवार व शुक्रवार को होने वाली भारी भीड़ के दृष्टिगत अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक महोदय ने परिसर में सादी वर्दी में महिला व पुलिस कर्मियों को तैनात करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने फायर सेफ्टी के भी पर्याप्त इंतजाम करने का निर्देश दिया।

इससे पूर्व जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक महोदय ने मंदिर में पूजन–अर्चन करने के साथ भगवान शिव का जलाभिषेक किया और सबके सुख–समृद्धि की कामना की।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम निचलौल श्री नंद प्रकाश मौर्य, सीओ निचलौल श्री अनुज सिंह, बीडीओ निचलौल श्रीमती शमा सिंह सहित संबंधित पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
