विद्यालय के वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने पर मेधावियों को सम्मानित किया गया
हर्षोदय टाइम्स/पुनीत पाण्डेय
भिटौली/महाराजगंज : भिटौली क्षेत्र के धर्मपुर बाजार में स्थित विरेन्द्र प्रताप मेमोरियल पब्लिक स्कूल में आज विद्यालय का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। आयुषी तिवारी,कनक चौरसिया,अंश पांडेय, दिव्या वर्मा तथा अनुष्का मद्धेशिया अपनी अपनी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि अस्मिता जायसवाल, अनुराग जायसवाल,अमन, श्रेया यादव एवं शिवांश श्रीवास्तव अपनी अपनी कक्षा में द्वितीय स्थान पर रहे। सभी मेधावियों को विद्यालय के प्रबंधक शैलेश मिश्रा ने प्रशस्ति पत्र एवं मेडल पहनाकर सम्मानित किया। अपने संक्षिप्त संबोधन में शैलेश मिश्रा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रतिभाशाली युवक मौजूद है। सही मार्गदर्शन से उनकी प्रतिभा को निखारा जा सकता है।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य संगम शुक्ला, नमामि देव पांडेय, अभिषेक जायसवाल, शैलजा पांडेय, अर्चना शुक्ला, शालिनी वर्मा आदि शिक्षक शिक्षिकाओं मौजूद रहे।