डीएम व एसपी ने लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराए जाने हेतु स्कूलों का किया निरीक्षण

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

महराजगंज 24 जुलाई 2025, जिलाधिकारी  संतोष कुमार शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना द्वारा लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा (प्रारंभिक) 2025 की तैयारियों के सम्बन्ध में जवाहरलाल नेहरू स्मारक पीजी कॉलेज, जीएसवीएस इण्टर, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, धनेवा धनेई, डॉ बी.आर. राजकीय डिग्री कॉलेज एवं महामाया आई.टी. पॉलिटेक्निक का निरीक्षण किया गया।


जिलाधिकारी महोदय द्वारा उक्त स्कूलों में परीक्षा की तैयारियों के मद्देनजर सुरक्षा के दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरे, मेडिकल टीम, साफ–सफाई और अन्य इंतजामों का जायजा लिया गया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा स्कूल के खिड़की-दरवाजे सही कराने और लाइट-पानी की सुविधा एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के बारे में निर्देश दिया गया। उन्होंने जीएसवीएस कॉलेज के प्रांगण में मौजूद मलबे को तत्काल हटवाने का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक महोदय ने जवाहरलाल नेहरू स्मारक पीजी कॉलेज की क्षतिग्रस्त बाउंड्री वॉल की कल तक मरम्मत हेतु निर्देशित किया।


जिलाधिकारी महोदय ने स्कूल प्रबंधन को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि लोक सेवा आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। आयोग द्वारा प्रतिबन्धित किसी भी प्रकार की सामग्री कोई भी अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र के अन्दर लेकर न जाने पाये। बारिश के दृष्टिगत अभ्यर्थियों के लिए उचित जगह पर वैकल्पिक फ्रिस्किंग की व्यवस्था सभी केंद्रों पर सुनिश्चित करें। केंद्र व्यवस्थापक विद्यालयों में साफ शौचालय, उचित प्रकाश व्यवस्था, साफ–सुथरे कक्ष, जेनरेटर, क्लॉक रूम आदि की व्यवस्था को सुनिश्चित करें। बायोमैट्रिक मशीन की पर्याप्त संख्या और उसके लिए आवश्यक मानव बल की व्यवस्था हेतु सा।बाधित एजेंसी को निर्देशित किया।


उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि समस्त स्टैटिक व सेक्टर मजिस्ट्रेट को सूचित करें कि सभी लोग अपने–अपने सेंटर का भ्रमण कर निर्धारित चेक लिस्ट के अनुसार परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था को जांच लें। परीक्षा के दिन किसी प्रकार की समस्या होने पर उनकी भी जवाबदेही तय की जाएगी।


इस अवसर पर एडीएम न्यायिक नवनीत गोयल, एसडीएम सदर  जितेंद्र कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक पी.के. शर्मा सहित अन्य संबंधित लोग उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *