हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज: 24 जुलाई 2025: आज जिलाधिकारी महोदय के निर्देश पर जिला पंचायतराज अधिकारी सुश्री श्रेया मिश्रा और बीडीओ निचलौल श्रीमती शमा सिंह द्वारा श्रावण मास और शुक्रवार को मंदिर में होने वाले विशेष दर्शन के संदर्भ में इटहिया मंदिर का निरीक्षण किया गया।
दोनों अधिकारियों ने मंदिर के प्रांगण और उस तक आने वाले मार्गों पर साफ सफाई और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान मुख्य द्वार से 100 मीटर की दूरी पर मार्ग के दोनो ओर गंदगी का अंबार देख डीपीआरओ नाराज हो गईं। उन्होंने तत्काल सफाई टोली नायक अंबिका प्रसाद को निलंबित कर दिया।
डीपीआरओ ने सभी सफाईकर्मियों को निर्देशित किया कि जो सफाई कर्मी मंदिर में ड्यूटी पर लगाए गए हैं, मंदिर में उपस्थित रहकर मंदिर के बंद होने तक नियमित रूप से सफाई को सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने चेतावनी देते हुए मंदिर प्रांगण और उसके आस–पास सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

