जंगल में कथा सुन रहे श्रद्धालुओं पर गिरा पेड़ , वीडियो देख सहम उठे लोग

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

अर्जुन चौधरी

निचलौल/महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स)- जनपद महराजगंज के निचलौल थाना क्षेत्र अंतर्गत निचलौल- ढेसो मार्ग पर निचलौल वन क्षेत्र जंगल स्थित वनदेवी माता के स्थान पर कथा सुन रहे लोगों पर अचानक एक जामुन का सुखा पेड़ गिर गया। पेड़ गिरने से वहां चीख-पुकार मच गई। इस घटना में कुछ लोग घायल हो गए जिनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल लाया गया। डॉक्टर ने घायलों की स्थिति गंभीर देखते हुए तीन लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।

मालूम हो कि मिश्रौलिया गाँव के एक परिवार के लोग निचलौल रेंज के जंगल स्थित वन देवी स्थान पर पूजा पाठ कर रहे थे। जिस देवी स्थान पर पूजा पाठ चल रहा था उसके बगल में एक सूखा जामुन का पेड़ था जो अचानक गिर गया। जिसके नीचे पूजा कर रही महिलाएं, बच्चे और पुरुष चपेट में आ गए। सभी घायलों को निजी वाहन से निचलौल सीएचसी लाया गया। घायलों में इंदु (35 वर्ष) ग्राम मिश्रौलिया, रीता गौड (40 वर्ष) ग्राम सभा अहिरौली, रंभा (40 वर्ष) पिपराइच, राधिका (30 वर्ष) मिश्रौलिया, खुशी (15 वर्ष ) तथा वीरेंद्र गौड़ (30) मिश्रौलिया थाना निचलौल शामिल हैं।सीएचसी निचलौल पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए इंदु, राधिका, खुशी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसको देखकर लोग सहम जा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *