हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
गोरखपुर । सैनिक स्कूल के एक शिक्षक की शिकायत पर प्रधानाचार्य के खिलाफ जांच शुरू हो गई है। यह शिकायत विद्यालय के टीजीटी विज्ञान के शिक्षक ने की थी। 6 अगस्त को की गई लिखित शिकायत में शिक्षक ने प्रधानाचार्य के खिलाफ शिक्षक की बेटी (विद्यालय की कैडेट भी है) पर आपत्तिजनक एवं अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाया था।
शिक्षक ने शिकायती पत्र माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाबी देवी के साथ ही मंडलायुक्त, डीएम और अन्य अधिकारियों को भी भेजा था। माध्यमिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने मामले की जांच के लिए 24 अगस्त को तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर दी है।
शिकायती पत्र में बताया कि उनकी सैनिक स्कूल में बतौर शिक्षक के पद पर तैनाती सितंबर को हुई थी। उनका चयन प्रतिनियुक्ति के तौर पर गोरखपुर के सैनिक स्कूल में हुआ है। वह अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं लेकिन प्रधानाचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल डॉ अग्निवेश पांडे उन्हें मानसिक व भावनात्मक रूप से परेशान करते हैं।
उन्होंने बताया कि 9 जुलाई को विद्यालय में एक प्रकरण के संबंध में प्रधानाचार्य उनके कक्ष में आए और अपने ऑफिस में बुलाया। ऑफिस में पहुंचने पर उन्होंने स्कूल की एक घटना का जिक्र किया फिर उनकी बेटी पर अभद्र टिप्पणी की।
विशेष सचिव की अध्यक्षता में टीम करेगी जांच
सैनिक स्कूल के प्रधानाचार्य के विरुद्ध शासन को भेजे गए प्रार्थना पत्र को शासन ने गंभीरता से लिया है। मामले की जांच कृष्ण कुमार गुप्ता, विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा विभाग की अध्यक्षता में गठित टीम करेगी। इसके अलावा लखनऊ के कैप्टन मनोज कुमार पांडेय उप्र सैनिक स्कूल के प्रधानाचार्य कर्नल राजेश राघव और गोरखपुर मंडलायुक्त की ओर से नामित एक महिला अधिकारी सदस्य बनाई गई हैं।
शिकायती पत्र की जांच के संबंध में जानकारी नहीं
अगर कोई शिकायत हुई है और टीम गठित हुई है तो जांच में पूरा सहयोग किया जाएगा। शिकायत के संदर्भ में कोई जानकारी नहीं है। हम भी पता करवाएंगे कि आखिर मामला क्या है: डॉ अग्निवेश पांडेय, प्रधानाचार्य, सैनिक स्कूल, गोरखपुर
