डीएम की अध्यक्षता में की गयी जनपद के नगरीय निकायों एवं विकास कार्यों की समीक्षा

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

महराजगंज/उत्तर प्रदेश- 11 दिसम्बर 2024, बुधवार को जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के नगरीय निकायों एवं विकास कार्यों की समीक्षा की गयी।

समीक्षा में जिलाधिकारी द्वारा नगरपालिका परिषद/नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि निकायों में टाइड व अनटाइड ग्रान्ट के अंतर्गत प्रस्तावित निर्माण कार्य/उच्चीकरण को प्राथमिकता के आधार पर समय सीमा के भीतर पूर्ण कराये। उन्होंने कहा कि 50 प्रतिशत से कम प्रगति पर निकाय के ई0ओ0 और जे0ई0 व्यग्तिगत रूप से जिम्मेदार होंगे। ई0ओ0 आनन्दनगर की कार्यशैली पर असंतोष व्यक्त करते हुए चेतावनी भी दी।

इस अवसर पर न0पा0प0 महराजगंज के अध्यक्ष डॉ0 पुष्पलता मंगल, अपर जिलाधिकारी डॉ0 पंकज कुमार वर्मा, एस0डी0एम0 सदर रमेश कुमार, निकायों के ई0ओ0, जे0ई0  और नगर अध्यक्ष उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *