- पिता की तहरीर पर खड्डा पुलिस ने नसरूद्दीन व मोहब्बत अंसारी के खिलाफ मुकदमा दर्जकर किया छानबीन शुरू
हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो अजय पाठक कुशीनगर
कुशीनगर। तीन माह पहले प्रेम प्रसंग में 16 वर्षीय लड़की को भागने में आरोपी सफल नहीं हो पाया था। अब दोबारा उसे लेकर फरार हो गया है। पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर भगाने का केस दर्ज किया है।
खडडा थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी 16 वर्षीय पुत्री को नसरूद्दीन अंसारी तीन माह पहले बहला फुसला कर भगा कर ले जा रहा था। समय रहते जानकारी होने पर लड़की को घर वाले पकड़ लिए थे। अब 19 अगस्त को लड़की दोपहर दो बजे घर से गायब हो गई। तलाश करने पर पता नहीं चला।
लड़की के पिता का कहना है कि उनकी बेटी को नसरूद्दीन अंसारी अपने दोस्त मोहब्बत अंसारी के साथ झांसा व प्रलोभन देकर कहीं भगा ले गया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर नसरूद्दीन व मोहब्बत के खिलाफ मुकदमा दर्जकर छानबीन शुरू कर दिया है।
सूत्रों के मुताबिक उक्त दोनों धर्मांतरण गिरोह के चांद पर बाबा गैंग से संबंधित है और इलाके की हिन्दू लड़कियों को बहला फुसलाकर भगाने के बाद जबरन निकाह करवाते है। लोगों मे यह भी बताया कि उक्त दोनों को इस काम के लिए स्थानीय स्तर सक्रिय छांगुर बाबा गैंग काफी मोटी रकम उपलब्ध कराता है।

