हर्षोदय टाइम्स/ विवेक कुमार पाण्डेय
भिटौली/महाराजगंज : बच्चों के मामूली विवाद ने गाँव में बवाल खड़ा कर दिया। मटिहनिया चौधरी टोला फर्सहिया में दबंगई का ऐसा नजारा सामने आया जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी।
पीड़ित रसीद ने भिटौली पुलिस को तहरीर देकर गाँव के ही गोलू, उसकी बहन सुधा और मां पर गंभीर आरोप लगाए हैं। तहरीर के अनुसार, आरोपियों ने उनके घर में घुसकर गाली-गलौज की, मारपीट की कोशिश की और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी।
पीड़ित का कहना है कि बच्चों के विवाद को लेकर गोलू और उसके परिजन दरवाजे पर आ धमके और अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे। उस वक्त घर के सदस्य मौजूद नहीं थे, अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी।
पुलिस ने मामला गंभीर देखते हुए गोलू, उसकी बहन और मां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्या आप चाहेंगे मैं इस खबर का फेसबुक/सोशल मीडिया के लिए छोटा रूप भी बना दूँ?