हर्षोदय टाइम्स/विवेक कुमार पाण्डेय
भिटौली। दहेज लोभियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए पति और सास के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि विवाह के बाद से ही बहू को पाँच लाख रुपये अतिरिक्त दहेज न लाने पर लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था।
गंगराई निवासी पीड़िता रहबुन निशा ने तहरीर में लिखा कि तीन वर्ष पूर्व उसका विवाह जमशेद निवासी से हुआ था। विवाह के बाद पति व सास दहेज की मांग को लेकर आए दिन मारपीट और गाली-गलौज करते थे। पति सऊदी अरब में नौकरी करता है और उसे शराब व जुए की लत है।
पीड़िता का कहना है कि 25 मई को पति जब सऊदी अरब से घर लौटा, तो उसने दहेज के लिए उसे बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। इससे तंग आकर उसने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई।
भिटौली पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर पति और सास के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
