परतावल/महराजगंज(हर्षोदय टाइम्स) : महराजगंज जिले के परतावल ब्लाक में इन दिनों मनरेगा कार्यों में लूट मची हुई है। एक तरफ जहां 60:40 अनुपात का पालन नहीं किया जा रहा है तो वहीं निर्माण कार्यों में सेयम व दोयम दर्जे की ईंट का प्रयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है।
यहां तक कि प्रभावशाली ग्राम प्रधान बिना मिट्टी कार्य कराए ही लाखों का पक्का कार्य कराकर मोटी रकम का भुगतान करा ले रहे हैं। कमिशन के चक्कर में कर्मचारी उनका भुगतान भी प्राथमिकता के तौर पर कर दे रहे हैं । जबकि एक साल पहले हुए कार्यों का भुगतान नहीं हो पा रहा है।
परतावल ब्लाक के ग्राम सभा बरियारपुर में हो रहे सीसी रोड निर्माण कार्य में मानक की धज्जियां उड़ाई जा रही है। निर्माण में सेयम व दोयम दर्जे की ईंट का प्रयोग किया जा रहा है। शिकायत करने के बावजूद भी जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।
बरियारपुर में पारस के घर से उमा के घर तक सीसी रोड का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण कार्य में फर्जी श्रमिकों की हाजिरी भी लगाई जा रही है। सब कुछ जानकर भी जिम्मेदार चुप्पी साधे हुए हैं।
