हर्षोदय टाइम्स/विवेक कुमार पाण्डेय
भिटौली, महाराजगंज। पनियरा विकास खण्ड के ग्राम पंचायत जड़ार में स्थित मालती पाण्डेय स्कूल के स्वर्गीय पारसनाथ पाण्डेय के स्मृति में स्कॉलरशिप परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ ही साप्ताहिक नवाचारी कार्यक्रम दिनांक 23 फरवरी से 27 फरवरी तक आयोजित किया जा रहा है । यह छात्रवृत्ति परीक्षा जूनियर और सीनियर वर्ग के विद्यार्थियों के लिए उनकी योग्यता को एक नया आयाम देने के लिए आयोजित किया जा रहा है। इस परीक्षा में विद्यार्थियों से गणित,सामान्य विज्ञान,अंग्रेजी,सामान्य ज्ञान व कंप्यूटर पर आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे । यह परीक्षा सीबीटी पर आधारित होगी। निर्धारित समय पर रजिस्ट्रेशन करने वाले विद्यार्थियों के लिए मॉडल प्रश्न पत्र उन्हें उपलब्ध करा दिया जाएगा। प्रथम स्थान आने पर 100% स्कॉलरशिप के साथ एक साइकिल दिया जाएगा। द्वितीय स्थान व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को 50% स्कॉलरशिप के साथ अन्य सुविधा दी जाएगी। इसके साथ ही स्कॉलरशिप परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले सभी विद्यार्थियों को कंप्यूटर क्लास,नवोदय प्रवेश परीक्षा व विद्या ज्ञान प्रवेश परीक्षा की फ्री कोचिंग दी जाएगी। उक्त आशय की जानकारी विद्यालय के सह-निदेशक अभय पाण्डेय ने दी।
