दिव्यांग के नाम पर 86 लाख का जीएसटी नोटिस, फर्जी फर्म बनाकर ठगी का बड़ा मामला उजागर

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज


महराजगंज। बृजमनगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले एक दिव्यांग व्यक्ति के नाम पर 86 लाख रुपये का जीएसटी नोटिस आने से हड़कंप मच गया। करमहा टोला बड़की मैनहिया निवासी बबलू, जो दोनों आंखों से कमजोर हैं, ने साइबर क्राइम थाना महराजगंज में शिकायत दर्ज कराई है।

मामले में सिद्धार्थनगर जनपद के उसका थाना क्षेत्र के रहने वाले रजनीश उर्फ राजन को मुख्य आरोपी बनाया गया है। रजनीश अग्रहरी ट्रेडर्स, ढोढघाट में मुनीम का काम करता था। वर्ष 2015 में उसने बबलू को पेंशन दिलाने का झांसा देकर आधार कार्ड, विकलांग प्रमाण पत्र और फोटो हासिल कर लिए।

पीड़ित बबलू के अनुसार, 29 जून 2025 को अमीन उनके घर पर नोटिस लेकर पहुंचा। नोटिस में उन्हें अग्रहरी ट्रेडर्स का मालिक बताते हुए 2016-17 का जीएसटी टैक्स बकाया 86 लाख रुपये दर्शाया गया था। जबकि बबलू का कहना है कि उन्होंने कभी कोई फर्म नहीं चलाई। आरोपी ने उनके दस्तावेजों का दुरुपयोग कर फर्जी फर्म बनाई और ऑनलाइन जीएसटी नंबर हासिल कर लिया।

15 अगस्त 2025 को पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाना महराजगंज में मामला दर्ज कर लिया गया। मंगलवार को बबलू ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर कठोर कार्रवाई की मांग की।

आईटी विशेषज्ञ राकेश ने कहा कि यह मामला आधार कार्ड और पहचान पत्रों के दुरुपयोग का गंभीर उदाहरण है। इस तरह की घटनाएं न सिर्फ डिजिटल धोखाधड़ी की बढ़ती चुनौती को दर्शाती हैं बल्कि समाज के कमजोर वर्गों के शोषण की भयावह तस्वीर भी सामने लाती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *