बार–बार और 1.5 एमटी से अधिक यूरिया खरीदने वालों की होगी जांच : कृषि मंत्री

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

जनपद में यूरिया और उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता
किसानों को पारदर्शी तरीके से मिले उर्वरक : सूर्य प्रताप शाही

महराजगंज जनपद में मा. कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने सोमवार को लोक निर्माण निरीक्षण भवन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि मोदी–योगी की सरकार किसानों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही है। किसानों के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाएं इसका प्रमाण हैं।

उन्होंने बताया कि प्रदेश के 2.80 करोड़ किसानों को 90 हजार करोड़ से अधिक की धनराशि दी गई है। महराजगंज जिले में ही 05 लाख से अधिक किसानों को 1551 करोड़ रुपए की राशि सीधे उनके खातों में भेजी गई है। कृषि उत्पादन में लगातार वृद्धि हो रही है और प्रदेश की कृषि विकास दर 17 प्रतिशत से अधिक हो चुकी है।

कृषि मंत्री ने कहा कि इस वर्ष 15 अगस्त तक पूरे प्रदेश में 30.68 लाख एमटी यूरिया किसानों को उपलब्ध कराया गया, जो पिछले वर्ष की तुलना में अधिक है। महराजगंज जिले में 15 अगस्त तक 48,813 एमटी यूरिया वितरित किया गया है, जो कि पिछले साल की तुलना में 3000 एमटी ज्यादा है। जिले में 17 अगस्त तक 5544 एमटी यूरिया का स्टॉक भी मौजूद है।

उन्होंने बताया कि विभागीय समीक्षा में पाया गया है कि कुछ किसानों ने बार–बार अत्यधिक यूरिया खरीदा है। ऐसे किसानों की सूची तैयार कर जांच के लिए जिला प्रशासन को भेज दी गई है। यदि कोई किसान अपनी जमीन के रकबे की तुलना में ज्यादा यूरिया लेता पाया गया तो उसके विरुद्ध कठोर विधिक कार्रवाई होगी।

शाही ने स्पष्ट किया कि जून और जुलाई माह में 1.5 एमटी से अधिक यूरिया लेने वाले किसानों की सूची भी सार्वजनिक की गई है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसी भी विक्रेता के खिलाफ शिकायत मिली तो उसे किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों के हितों की रक्षा और उन्हें उर्वरक की पर्याप्त व पारदर्शी आपूर्ति सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *