हर्षोदय टाइम्स/विवेक कुमार पाण्डेय
भिटौली /महाराजगंज: स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सोहरौना राजा निवासी एक महिला ने 17 अप्रैल को भिटौली थाने पर लिखित तहरीर देकर आरोप लगाते हुए अवगत कराया है कि हमरी लड़की की उम्र लगभग 16 वर्ष जो कक्षा 9 की छात्रा है जिसे दिनांक 16 अप्रैल को सुबह लगभग 8 बजे के आस पास राजकमल नामक युवक निवासी क्योटली थाना पिपराइच, जनपद- गोरखपुर ने प्रार्थिनी की लड़की को अपने झांसे में लेकर बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिया । प्रार्थिनी की लड़की 16 अप्रैल पढ़ने के लिए स्कूल गई थी ,जिसे रास्ते में से राजकमल भगाकर अपहरण कर लिया तथा प्रार्थिनी की लड़की को अगुआ कर अपहरण कराने मे पड़ोस की दुर्गावती पत्नी गोविन्द व सल्या पत्नी मुन्नू व खुशबू पत्नी बंधू का भी हाथ है यही लोग प्रार्थिनी की लड़की को बहला-फुसलाकर अगवा कर अपहरण कराने में मदद किए है।
युक्त मामले में थाना अध्यक्ष मदन मोहन मिश्रा में बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है मामले की जांच की जा रही है|
