प्रेम की जीत: मंदिर में गूंजे विवाह मंत्र, परिवारों की मौजूदगी में प्रेमी युगल ने लिए सात फेरे

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

परतावल/महाराजगंज: श्यामदेउरवा  थाना क्षेत्र के एक गांव में दो दिलों की अनोखी प्रेम कहानी का सुखद अंत हुआ। लंबे समय से चल रहे रिश्ते और सामाजिक अड़चनों को पार करते हुए प्रेमी युगल ने शुक्रवार को मंदिर में विवाह कर लिया। परिवार और रिश्तेदारों की मौजूदगी में संपन्न हुए इस विवाह ने प्रेम की ताकत को नई पहचान दी।

जानकारी के अनुसार, युवती की शादी लगभग दो वर्ष पूर्व खलीलाबाद क्षेत्र के एक युवक से तय की गई थी। इसी बीच युवती का संपर्क गांव के ही एक युवक से हुआ और धीरे-धीरे दोनों के बीच गहरा प्रेम पनप गया। जब स्वजन को इस संबंध की भनक लगी तो पुराना रिश्ता तोड़ दिया गया, मगर प्रेमी युगल का मिलना-जुलना लगातार जारी रहा।

बीते दिनों दोनों घर से लापता हो गए थे, जिसके चलते परिवार में हलचल मच गई। मामले की जानकारी पुलिस तक पहुंची तो दबाव बनाकर दोनों को घर बुलाया गया। इसके बाद दोनों परिवारों ने आपसी सहमति से शुक्रवार को गांव के मंदिर में विवाह कराने का निर्णय लिया।

शुक्रवार को ग्रामीणों, रिश्तेदारों और परिजनों की मौजूदगी में पूरे वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्रेमी युगल ने सात फेरे लिए। विवाह के साक्षी बने लोगों ने नवदम्पति को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि जांच में दोनों के बालिग होने की पुष्टि हुई है और उनकी शादी पहले से ही तय थी। लिहाजा परिजनों की सहमति से विवाह संपन्न कराया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *