हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज- श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत परतावल के वार्ड नंबर 15 में एक चोर को स्थानीय लोगों ने पकड़ा। आरोपी जितेंद्र मद्देशिया चाय की दुकान से बैटरी चुराते समय रंगे हाथों पकड़ा गया। दुकान के मालिक हरि प्रजापति ने शोर मचाया। इस पर लोगों ने आरोपी को पकड़कर खंभे से बांध दिया।
स्थानीय लोगों के मुताबिक आरोपी पहले भी कई चोरियां कर चुका है। आशा कार्यकर्ता रीता तिवारी, रामदेव और असगर अली समेत कई लोगों ने भी उस पर चोरी का आरोप लगाया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपी को हिरासत में लेकर थाने ले गई। पूछताछ में आरोपी ने अपनी गलती स्वीकार कर ली।
पुलिस ने उसे एसडीएम न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने आरोपी को जेल भेज दिया।
