पुलिस की तत्परता से टला बड़ा विवाद, सीसीटीवी जांच की उठी मांग
हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
पनियरा/महराजगंज। नगर पंचायत पनियरा में राहसुगुरु धाम के पास स्थित एक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य और युवक के बीच सड़क पर हुई मारपीट का मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। गुरुवार को दोपहर हुई इस घटना ने न केवल स्थानीय लोगों का ध्यान खींचा, बल्कि सोशल मीडिया पर भी बहस छेड़ दी।
सूत्रों के मुताबिक, पनियरा–रजौड़ा मार्ग पर स्थित राम कुमार इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अपने कुछ सहयोगियों के साथ विद्यालय की ओर मुड़ने वाले रास्ते पर खड़े थे। इसी दौरान नगर पंचायत पनियरा निवासी दो युवक स्कूटी से पनियरा–धंघरहवा लिंक मार्ग की ओर मुड़ने लगे। आरोप है कि प्रधानाचार्य ने उन्हें वहां से जाने से रोक दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इस दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी बढ़ी और मामला हाथापाई में बदल गया।
बताया जा रहा है कि प्रधानाचार्य और उनके सहयोगियों ने युवक की पिटाई कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पनियरा पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया। पुलिस बाइक सवार युवक को थाने ले गई, जिससे मामला और न बिगड़ सका।
स्थानीय लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर सरकारी मार्ग पर जाने से युवक को क्यों रोका गया? क्या प्रधानाचार्य का यह कदम उचित था? अगर युवक गलत था तो सीधे पुलिस को सूचना दी जानी चाहिए थी, न कि खुद मारपीट की जाती।
इस पूरे प्रकरण की सच्चाई जानने के लिए लोग विद्यालय के सीसीटीवी फुटेज की जांच की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि इससे स्पष्ट हो जाएगा कि गलती किसकी थी और तरह-तरह की चर्चाओं पर भी विराम लग जाएगा। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आगे की कार्रवाई का इंतजार किया जा रहा है।


 
	 
						 
						