हर्षोदय टाइम्स/अर्जुन चौधरी
सिसवा बाजार/महराजगंज- 14 अगस्त 2025, सिसवा क्षेत्र के बीजापार में गुरुवार को खाद वितरण केंद्र पर उस समय हड़कंप मच गया, जब लाइन में खड़े एक बुजुर्ग किसान की अचानक तबीयत बिगड़ गई और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ, जब किसान खाद पाने के लिए सारी औपचारिकताएं पूरी कर चुका था और उसको खाद मिलने ही वाला था।
मृतक की पहचान 65 वर्षीय रमाशंकर चौरसिया, निवासी सबयां वार्ड, के रूप में हुई है। प्रारंभिक तौर पर मौत का कारण हार्ट अटैक माना जा रहा है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही वास्तविक वजह सामने आएगी। जानकारी के अनुसार, रमाशंकर दोपहर से बीजापार सहकारी समिति पर खाद लेने के लिए लाइन में लगे थे। शाम करीब 5 बजे उनकी बारी आने पर उन्होंने सभी औपचारिकताएं पूरी कीं और खाद लाने के लिए गोदाम के भीतर गए। इसी दौरान वे अचानक अचेत होकर गिर पड़े। समिति कर्मियों और अन्य किसानों ने उन्हें तुरंत बाहर निकाला और एंबुलेंस से सिसवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उपजिलाधिकारी निचलौल नंद प्रकाश मौर्य ने बताया कि केंद्र पर अधिक भीड़ नहीं थी और मृतक को लंबे समय तक खड़ा भी नहीं रहना पड़ा। उन्होंने यह भी कहा कि खाद वितरण प्रक्रिया में उनका अंगूठा पहले ही लग चुका था।
मौके पर पहुंची कोठीभार पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना से परिजनों व ग्रामीणों में शोक व्याप्त है और बुजुर्ग किसानों के लिए विशेष इंतजाम की मांग उठी है।


