हर्षोदय टाइम्स
परतावल /महराजगंज जिले के श्यामदेउरवा पुलिस की बड़ी कार्रवाई । पत्नी को भरण-पोषण का पैसा न देने वाले फरार आरोपी के घर कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुनादी के बाद नोटिश चस्पा किया।
मालूम हो कि श्यामदेउरवा निवासी आरोपित जैनुल अंसारी कोर्ट द्वारा तय किए गए रकम अपनी पत्नी को नहीं दे रहा था इसके बाद कोर्ट का निर्देश मिलने पर पुलिस ने गुरुवार को कुर्की का नोटिस चस्पा कर डुग्गी-मुनादी की।

थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 128 के तहत केस दर्ज है। आरोपी जैनुल अंसारी तीन वर्षों से फरार चल रहा है। डुग्गी-मुनादी कराते हुए बीएनएसएस की धारा 84 के तहत नोटिस चस्पा किया गया है।
