हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महाराजगंज। जी.डी. नेशनल स्कूल धनहा नायक में “मातृ-पितृ देवो भवः” विषय पर कक्षा प्लेवे के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर उपस्थित सभी का दिल जीत लिया। कार्यक्रम में बच्चों ने अपने अभिनय, भाव-भंगिमा और मासूमियत के जरिए यह संदेश दिया कि माता-पिता हमारे जीवन में देवतुल्य हैं और उनका सम्मान करना हर बच्चे का कर्तव्य है।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक, प्रधानाचार्य, समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएँ व स्टाफजन मौजूद रहे। सभी ने बच्चों की मेहनत की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रस्तुति में वेदांत, गौरव, परिधि, रिद्धि सहित कई बच्चों ने भाग लिया और अपनी मासूम अदाओं से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।