बारिश में बढ़ा डेंगू का खतरा, मच्छरदानी का करें अनिवार्य उपयोग: स्वास्थ्य विभाग

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स/विवेक कुमार पाण्डेय

भिटौली/महराजगंज:बरसात का मौसम सिर्फ ठंडक ही नहीं, बीमारियों का खतरा भी लेकर आता है। इन दिनों डेंगू फैलाने वाले मच्छरों के प्रजनन की रफ्तार तेज हो जाती है, जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा है कि बरसात में मच्छरदानी का नियमित उपयोग करें, अन्यथा डेंगू की चपेट में आने का जोखिम कई गुना बढ़ सकता है।

विशेषज्ञों के मुताबिक, मच्छर साफ पानी में पनपते हैं और दिन के समय काटते हैं। घर के आसपास पानी का जमाव बिल्कुल न होने दें, टंकियों, कूलरों, गमलों और छत पर जमा पानी को समय-समय पर खाली करें। नालियों व जल निकासी की सफाई पर विशेष ध्यान दें।

सीएमओ कार्यालय ने अपील की है कि तेज बुखार, सिरदर्द, बदन दर्द, आंखों के पीछे दर्द या लाल चकत्ते जैसे लक्षण दिखते ही तुरंत नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जांच कराएं। समय रहते सावधानी बरतना और मच्छरदानी का इस्तेमाल करना डेंगू से बचाव का सबसे सरल और प्रभावी उपाय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *