हर्षोदय टाइम्स/विमलेश कुमार पाण्डेय
महराजगंज। घुघली थाना क्षेत्र के ग्राम विशुनपुर गुबडुआ में पुरानी रंजिश के चलते शनिवार रात एक पक्ष पर लाठी-डंडों और हथियारों से लैस होकर हमला कर दिया गया। हमलावरों ने न केवल गाली-गलौज की बल्कि CSC सेंटर और घर में घुसकर मारपीट करते हुए तोड़फोड़ भी की।
पीड़ित संतोष चौधरी पुत्र रामसूरत चौधरी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वे अपने CSC सेंटर पर बैठे थे, तभी गांव के ही कुछ लोग पुरानी दुश्मनी के चलते वहां पहुंचे और गाली देते हुए हमला बोल दिया। इस दौरान लाठी-डंडों से पीटकर उन्हें घायल कर दिया गया और जान से मारने की धमकी भी दी। आरोपियों ने बाद में उनके घर पहुंचकर तोड़फोड़ की और परिवार को भयभीत किया।
सूचना पर पहुंची घुघली पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर धारा 147, 148, 323, 504, 506, 427 व 452 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है और शीघ्र ही गिरफ्तारी कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
