डीएम व एसपी द्वारा किया गया चौक स्थित गुरू श्रीगोरक्षनाथ मंदिर का स्थलीय निरीक्षण

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

महराजगंज/उत्तर प्रदेश- 13 जनवरी 2025, जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा द्वारा खिचड़ी मेला के दृष्टिगत सोमवार को चौक स्थित गुरू श्रीगोरक्षनाथ मंदिर का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान दिनांक 13 से 15 जनवरी के मध्य लगने वाले खिचड़ी मेला की तैयारियों का जायजा लिया गया। उन्होंने उपजिलाधिकारी सदर /मेला अधिकारी को पूरे मेला क्षेत्र मे सुरक्षा व्यवस्था और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने हेतु समय–समय पर भ्रमण करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि मेला मे आने वाले श्रद्धालुओं के दर्शन पूजन के लिए महिला और पुरुष की अलग- अलग लाइन लगेगी। इसके दृष्टिगत सुरक्षा हेतु पर्याप्त संख्या में महिला आरक्षियों की ड्यूटी लगाने का निर्देश दिया। साथ ही महिला और पुरुष पुलिस बल की ड्यूटी सादे वस्त्रों मे भी लगाने के लिए कहा। उन्होंने सीसीटीवी को 24 घंटे सक्रिय रखने और कंट्रोल रूम से पूरे मेला परिसर की निगरानी करने हेतु निर्देशित किया।

जिलाधिकारी ने लगातार सफाई करवाने और यात्रियों की सुविधा हेतु सुरक्षित स्थल पर अलाव आदि की व्यवस्था का निर्देश दिया। उन्होंने मेला परिसर में 24 घंटे सभी जरूरी दवाओं के साथ स्वास्थ्य कैंप में स्वास्थ्य विभाग एवं आयुष विभाग के चिकित्सकों सहित अन्य सहायक स्टाफ को तैनात रहने के लिए कहा। साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौक और मिठौरा को अलर्ट मोड पर रखने के लिए निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी मेला में लगाई गई है, वे लोग ड्यूटी चार्ट के अनुसार हर हाल में अपने ड्यूटी प्वाइंट पर उपस्थित रहेंगे।

उपजिलाधिकारी सदर ने बताया कि मेला क्षेत्र में कुल 9 बैरियर और 6 पार्किंग स्थल बनाये गए हैं। मोबाइल टॉयलेट और पानी के टैंकर की व्यवस्था की गयी है, इसके अतिरिक्त मेला परिसर मे साफ सफाई हेतु सफाई कर्मियों की ड्यूटी भी लगाई गयी है। चिकित्सा व्यवस्था हेतु स्वास्थ्य कैंप और अस्थाई खोया पाया केंद्र भी बनाया गया है। सुरक्षा हेतु रूफ टॉप निगरानी टीम लगाई गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *