- हमारा विद्यालय हमारा तीर्थ आयाम के जिला संयोजक नियुक्त हुए अभय कुमार दूबे
हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज : आखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के तत्वावधान में समूचे देश में हमारा विद्यालय हमारा तीर्थ कार्यक्रम चलाया जा रहा है । इसी क्रम में 1 सितंबर 2025 को पूरे देश के तीन लाख से अधिक विद्यालयों में हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान पंच प्रण लिये जाने का निर्णय लिया गया है। कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए अभय कुमार दूबे को हमारा विद्यालय हमारा तीर्थ आयाम का जिला संयोजक तथा डॉ विनय कुमार सिंह और डॉ पूजा शुक्ला को सह-संयोजक नियुक्त किया गया है। उक्त जानकारी देते हुए राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष ऋषिकेश गुप्त ने कहा कि महासंघ केवल वेतन भत्तों के लिये ही संघर्ष करने वाला संगठन नहीं है। महासंघ शिक्षकों की समस्याओं का समाधान कराने के साथ राष्ट्रीय पुनर्निमाण एवं शैक्षिक उन्नयन के लिए सतत् प्रयास करने वाले संगठन है।
‘हमारा विद्यालय हमारा तीर्थ आयाम’ के जिला संयोजक अभय कुमार दूबे ने कहा कि यह कार्यक्रम शैक्षिक जगत की दिशा व दशा बदलने वाला एवं विकसित भारत 2047 की नींव का पत्थर सिद्ध होगा।
अभय कुमार दूबे की नियुक्ति पर शिक्षकों ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई दिया है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ऋषिकेश गुप्ता, पवन शुक्ल, शिक्षक डाॅ धनंजय मणि त्रिपाठी, गोपाल प्रसाद, रवीन्द्र शर्मा आदि ने शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि अभय दूबे के नेतृत्व में ‘हमारा विद्यालय हमारा तीर्थ आयाम’ कार्यक्रम विद्यार्थियों के शैक्षिक, सांस्कृतिक और नैतिक विकास में सहयोग करेगा।

