विधायक ने नवनिर्मित आंगनबाड़ी भवन का किया लोकार्पण

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स/विवेक कुमार पाण्डेय

भिटौली/महाराजगंज जनपद  के विकास खंड घुघली अंतर्गत ग्राम पंचायत भैंसी  में नवनिर्मित आंगनबाड़ी भवन का लोकार्पण सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने किया।

इस अवसर पर सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने कहा कि हमारी सरकार का लक्ष्य है कि सभी कल्याणकारी योजनाएं समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। । पंडित दींन दयाल उपाध्याय के अंत्योदय को अपना आदर्श मानकर हमारी सरकार ने आम जन तक न मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति करने के उद्देश्य से योजनाओ को में सबका साथ सबका विकास के संकल्प के साथ लागू किया है। पिछले 70 वर्षों तक देश व प्रदेश में सत्ता का सुख लेने वालों को सुधि नही आई कि गावो में भी जनता रहती है। हमारी सरकार ने गाव के गरीबो की चिंता करते हुए हर घर को बिजली देने का कार्य किया है। भाजपा का मानना है कि गाँव विकसित होगा, किसान विकसित होगा, किसानों व गरीबो का उत्थान होगा तभी देश का विकास होगा। देश का किसान भारत की अर्थव्यवस्था में अहम भूमिका अदा करता है। क्योंकि भारत किसानों का देश है। भारत की आत्मा देश के किसानों में बसती है। पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य पूर्व जिलाध्यक्ष जनार्दन गुप्ता ने कहाकि भाजपा पं. दींन दयाल उपाध्याय के दर्शन को आत्मसात करके समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के उत्थान व विकास के बारे में कार्य कर रही है, जाती भेद को छोड़ कर सबका साथ सबका विकास के मंत्र के साथ कार्य कर रही है।

इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल, जिला कोषाध्यक्ष ठाकुर रौनियार पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला उपाध्यक्ष बैजनाथ गुप्ता, जगदीश पाण्डेय, बृजेश वर्मा, बुथ अध्यक्ष राजेश वर्मा गौरव श्रीवास्तव खूब लाल, ग्राम विकास अधिकारी तेजिंदर सिंह के अलावा तमाम ग्रामवासी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *