नववधू शादी के एक सप्ताह बाद ही गहने लेकर फरार, पुलिस जांच में जुटी

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज

परतावल। महराजगंज जिले के श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की नववधू शादी के एक सप्ताह बाद ही गहने लेकर फरार हो गई। ससुराल के लोगों ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। अब श्यामदेउरवां पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।मिली जानकारी के अनुसार श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक की शादी 11 मार्च को बड़े ही धूमधाम से कुशीनगर जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती के साथ हुई थी। अगले दिन विदा होकर दुल्हन युवक के घर आई। इसके बाद सब कुछ सामान्य चल रहा था। घर में एक अलग ही खुशी का माहौल था। मंगलवार की रात करीब आठ बजे दुल्हन नहर की तरफ टहलने की बात कहकर घर से निकल गई। काफी देर बाद भी वह घर नहींलौटी तो ससुराल वाले परेशान हो गए। परिजनों का कहना है कि नहर पटरी पर पहले से ही एक युवक बाइक लेकर खड़ा था। दुल्हन उसकी बाइक से भाग गई।जानकारी होने पर जब परिवारवालों ने घर में तलाशी ली तो पता चला कि दुल्हन गहने और नकदी लेकर फरार हो चुकी है। परिवारवालों ने उसे फोन किया, लेकिन उसका नंबर बंद था। थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह के अनुसार, मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *