हर्षोदय टाइम्स/विवेक कुमार पाण्डेय
भिटौली/महाराजगंज : भिटौली थाना क्षेत्र के पीपरपती तिवारी में प्रशासन ने पुलिस फोर्स की मौजूदगी में खलिहान की जमीन से अतिक्रमण को जेसीबी से हटवा दिया गया।
सूचना के अनुसार गांव के सटे स्थित खलिहान की जमीन पर विगत कई वर्षों से कुछ ग्रामीण झोपड़ी टीन सेट आदि डालकर खलिहान की जमीन पर कब्जा कर लिये थे। इसी बीच एक व्यक्ति विशेष ने अपने निजी लाभ के लिए खलिहान की जमीन पर रास्ता निकाला था जिसमें गांव के ही वीरेंद्र मणि, अंकित मणि एवं नरेंद्र आदि के द्वारा प्रस्तुत प्रार्थना पत्र पर हाई कोर्ट के दिशा निर्देश में प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए बुधवार को लगभग 2:00 बजे दिन में तहसीलदार पंकज शाही एवं नायब तहसीलदार विवेक श्रीवास्तव की देखरेख में पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया गया। सबसे पहले अवैध तरीके से बने खलिहान में खडंजा को हटाया गया। उसके बाद झोपड़ी एवं एक ग्रामीण द्वारा उगाई गई साग सब्जी तथा टीन सेट डालकर पशुपालन करने वाले एक ग्रामीण की अवैध कब्जे को हटा दिया गया। यद्यपि खलिहान की जमीन से अतिक्रमण हटाते समय कुछ ग्रामीणों में गुस्सा देखा गया लेकिन पुलिस प्रशासन की सख्ती के आगे किसी एक कि नहीं चली। सभी अतिक्रमण कारियो द्वारा बनाए गए खलिहान की जमीन पर आशियाने को मात्र कुछ ही समय में जेसीबी मंगा कर प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया।
इस अवसर पर थानाध्यक्ष भिटौली, मदन मोहन मिश्र थानाध्यक्ष घुघुली कुंवर गौरव सिंह थानाध्यक्ष श्यामदेउरवा अभिषेक सिंह मय फोर्स मौजूद रहे।
