हर्षोदय टाइम्स / विशाल सिंह
घुघली/महराजगंज- घुघली क्षेत्र अंतर्गत स्थित भुवनी साधन सहकारी समिति, मंगलपुर पटखौली साधन सहकारी समिति और चौमुखा साधन सहकारी समिति पर खाद की भारी किल्लत से किसान परेशान हैं। खरीफ की फसल पर इस समय यूरिया का छिड़काव चल रहा है, लेकिन समितियों पर यूरिया नही उपलब्ध है। जिससे किसानों को अपनी खेती करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय किसानों का कहना है कि कई दिनों से वे खाद के लिए समिति का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उन्हें हर बार खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। जिस दिन समिति पर खाद मिलने वाली होती है उस दिन भोर से ही किसान लाइन में यूरिया मिलने की आस लगाए खड़ा रहता है फिर भी समय पर पूरी मात्रा में खाद नहीं मिल पा रही है। शनिवार को मंगलपुर पटखौली में समिति पर खाद वितरण हुआ। किसानों की लम्बी लाइन लगी थी लेकिन अंत में कुछ किसानों को खाली हाथ लौटना पड़ा। खाद के लिए किसानों के बीच नोकझोंक भी देखने को मिला। वहां पर मौजूद पुलिसकर्मियों के बीच बचाव से मामला शांत हुआ। किसानों ने आरोप लगाया कि खाद की आपूर्ति समय पर नहीं हो रही है और समिति प्रबंधन से कोई स्पष्ट जानकारी भी नहीं दी जा रही। किसानों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द खाद की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए, ताकि वे समय पर खेती कर सकें जिससे फसल की पैदावार अच्छी हो।
खाद के लिए पुरे जनपद के किसान परेशान है। इस मुद्दे पर समिति प्रबंधन और कृषि विभाग के अधिकारियों से संपर्क करने पर कोई ठोस जवाब नहीं मिला, जिससे किसानों की चिंता और भी बढ़ गई है।




