हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
स्टंट के दौरान गिरकर बाइक सवार घायल, घंटों घूमती रही चालकविहीन बाइक, सुरक्षा प्रबंध नदारद
निचलौल/महराजगंज- ठूठीबारी थाना क्षेत्र के पंचमुखी शिवमंदिर ईटहिया परिसर में आयोजित मेले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब “मौत के कुएं” में स्टंट करते समय एक बाइक सवार अचानक असंतुलित होकर कुएं की ढलान पर गिर पड़ा। हादसे के बाद बाइक चालकविहीन होकर करीब एक घंटे तक बेकाबू घूमती रही। जिससे मेले में अफरा-तफरी मच गई। दर्शकों में चीख-पुकार मच गई, कई लोग घबराकर भाग खड़े हुए, जबकि महिलाएं और बच्चे रोने लगे।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अगर बाइक कुएं की दीवार तोड़कर बाहर आ जाती, तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। स्थानीय लोगों ने स्टंटमैन के नशे में होने की आशंका जताई है और इसे लापरवाही का गंभीर मामला बताया है। उनका कहना है कि इस तरह के स्टंट करने वाले अक्सर नशे की हालत में होते हैं, जिससे खतरा और भी बढ़ जाता है। सबसे बड़ी लापरवाही यह रही कि मेले में न तो कोई चिकित्सा सुविधा थी और न ही कोई सुरक्षा इंतजाम। हादसे के बाद घायल स्टंटबाज को स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, आयोजकों की ओर से कोई मदद नहीं मिली।
ग्रामीणों का कहना है कि मेले में मौत के कुएं जैसे खतरनाक खेलों की अनुमति बिना मेडिकल सुविधा और पर्याप्त सुरक्षा इंतजामों के कैसे दी जा सकती है। मौके पर न तो कोई एंबुलेंस मौजूद थी और न ही प्राथमिक उपचार का इंतजाम। यह बात समझ में नहीं आती कि खतरनाक खेलो की अनुमति कैसे इन लोगों को मिल जाती है।
इस हादसे ने प्रशासनिक व्यवस्थाओं की पोल खोलकर रख दी है। लोगों ने मांग की है कि इस तरह के खतरनाक खेलों पर प्रतिबन्ध लगाई जाए और नियम तोड़ने वाले संचालकों व स्टंट करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाय, ताकि भविष्य में किसी की जान जोखिम में न पड़े। जब तक आयोजक इन बिंदुओं पर गंभीरता नहीं दिखाएंगे, इस तरह की घटनाएं दोहराई जाती रहेंगी और दर्शक अपना जान जोखिम में डालते रहेंगे। लोगों के मन में डर हमेशा बना रहेगा कि कहीं कोई अनहोनी ना हो जाये।

