हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो 
संस्थागत प्रसव को लेकर जिलाधिकारी सख्त, नॉर्मल ढंग से डिलीवरी की संख्या बढ़ाने का निर्देश
 महाराजगंज जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक 26 जुलाई 2025 को कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
             
इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए  जिलाधिकारी ने जननी सुरक्षा योजना, मातृ–शिशु मृत्यु दर, टीकाकरण, वीएचएसएनडी, एनसीडी, संभव अभियान, आयुष्मान कार्ड, क्षय रोग उन्मूलन आदि कार्यक्रमों की समीक्षा की।
जिलाधिकारी ने टीकाकरण के प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि टीकाकरण में बैकलॉग के संदर्भ में विस्तृत आख्या प्रस्तुत करें और बैकलॉग को समाप्त करते हुए यू–विन पोर्टल को अद्यतन करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि टीकाकरण बेहद अहम कार्यक्रम है और शत प्रतिशत बच्चों का टीकाकारण सुनिश्चित करें। सरकारी स्वास्थ्य इकाइयों में जन्मे शत–प्रतिशत बच्चों को बीसीजी का टीका लगवाते हुए मंत्रा ऐप पर फीडिंग सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
उन्होंने ई–संजीवनी कार्यक्रम की  समीक्षा करते हुए टेली कंसल्टेशन में प्रति सीएचओ न्यूनतम 06 टेली कंसल्टेंसी और प्रति मेडिकल ऑफिसर 10 टेली कंसल्टेंसी सुनिश्चित करें। ओपीडी की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी सीएचओ नियमित ओपीडी करें। जिलाधिकारी ने गर्भवती महिलाओं के संस्थागत प्रसव के मामले में जनपद का औसत राज्य से कम होने पर नाराजगी व्यक्त की और संस्थागत प्रसव को बढ़ाने हेतु कड़ा निर्देश दिया। नौतनवा, सदर, सिसवा और पनियरा में संस्थागत प्रसव संतोषजनक न होने पर संबंधित एमओआईसी को चेतावनी निर्गत करने का निर्देश दिया। उन्होंने शत–प्रतिशत गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण ई–कवच पोर्टल पर सुनिश्चित करने और ई–कवच पंजीकरण को अद्यतन करने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने शासन द्वारा सम्बद्ध समस्त अल्ट्रासाउंड सेंटर से ई–वाउचर के संबंध में रिपोर्ट प्राप्त कर ई–वाउचर के उपयोग की प्रगति से अवगत कराएं। उन्होंने शत–प्रतिशत नवजातों के सीआरएस पोर्टल पर पंजीकरण को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
संभव अभियान की समीक्षा करते हुए पोषण ट्रैकर पर पंजीकृत लाभार्थियों का डेटा ई–कवच पर अद्यतन करने का निर्देश दिया। इसके लिए बाल विकास व पुष्टाहार विभाग व स्वास्थ्य विभाग को परस्पर समन्वय करते हुए उक्त कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया।                                                      जिलाधिकारी ने 70 वर्ष से अधिक आयु के शत–प्रतिशत लोगों का आयुष्मान कार्ड बनवाने का निर्देश दिया। उन्होंने इसके लिए विशेष कैंप भी आयोजित करवाने के लिए सीएमओ को निर्देशित किया। साथ ही पंचायत मतदाता सूची की सहायता से 70 आयु से अधिक के मतदाताओं को चिन्हित कर आयुष्मान कार्ड न होने की दशा में उक्त कार्ड को बनवाने के लिए कहा। टीबी उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए टीबी रोगियों की पहचान हेतु स्पूटम जांच को बढ़ाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने 70 वर्ष से अधिक आयु के शत–प्रतिशत लोगों का आयुष्मान कार्ड बनवाने का निर्देश दिया।                       उन्होंने इसके लिए विशेष कैंप भी आयोजित करवाने के लिए सीएमओ को निर्देशित किया। साथ ही पंचायत मतदाता सूची की सहायता से 70 आयु से अधिक के मतदाताओं को चिन्हित कर आयुष्मान कार्ड न होने की दशा में उक्त कार्ड को बनवाने के लिए कहा। टीबी उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए टीबी रोगियों की पहचान हेतु स्पूटम जांच को बढ़ाने का निर्देश दिया। उन्होंने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए आरबीएसके टीम के स्कूलों के भ्रमण के समय ज्यादा से ज्यादा बच्चों की उपस्थिति विद्यालय में सुनिश्चित करवाने हेतु बीएसए को निर्देशित किया। उन्होंने राष्ट्रीय कृमि उन्मूलन अभियान को भी प्रभावी तरीके से चलाने और गांवों में ग्राम प्रधानों को नेतृत्वकर्ता के रूप में शामिल करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कृमि उन्मूलन हेतु एलबेंडाजोल सहित आवश्यक दवाओं को समस्त लक्षित आयुवर्ग को खिलाना सुनिश्चित करें।                            जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य और चिकित्सा सेवाएं बेहद अहम हैं और ये आमजन से सीधे जुड़ी हुई हैं। सभी लोग सुनिश्चित करें कि किसी भी स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं को देने में शिथिलता न हो और लोगों को शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्तायुक्त स्वास्थ्य सेवा प्राप्त हो।
          
बैठक में सीएमओ डॉ श्रीकांत शुक्ला, एसीएमओ डॉ राजेंद्र प्रसाद, डा0 राकेश कुमार, समस्त एम0ओ0आई0सी0, क्षय रोग अधिकारी डॉ. विरेन्द्र आर्या सहित स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।




 
	 
						 
						