हर्षोदय टाइम्स/बिमलेश कुमार पाण्डेय
महराजगंज जिले के घुघली थाना क्षेत्र के एक गांव की विवाहिता ने घुघली थाने में तहरीर देकर अपने नंदोई पर शराब के नशे में छेड़छाड़ करने और जबरदस्ती करने का आरोप लगाया है।
महिला ने आरोप लगाया है कि पति रोजगार के सिलसिले में बाहर रहते हैं और ससुर काम के चलते दिनभर बाहर रहते हैं। वह घर में अकेली रहती है। इसी का फायदा उठाकर नंदोई पिछले एक महीने से घर में रह रहा है और नशे की हालत में अक्सर अभद्र व्यवहार करता है।महिला ने बताया कि जब उसने विरोध करते हुए यह बात पति और ससुर को बताई तो उल्टा उसी पर झूठे आरोप लगाकर मारपीट की गई। महिला के मायके पक्ष ने जब समझाने की कोशिश की तो उन्हें गाली-गलौज कर घर से भगा दिया गया।पीड़िता ने अपनी ननदों पर गहने और मायके से मिला सामान जबरन छीनने का आरोप भी लगाया है। पीड़िता ने बताया है कि 23 जुलाई को नंदोई, ससुर और भसुर ने मिलकर उसे पीटा और घर से निकाल दिया। कहा गया कि ‘हमारी मर्जी से रहोगी तो घर में रह सकती हो, वरना कोई जगह नहीं है।’पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
वही इस संबंध में जब थानाप्रभारी घुघली से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनका फोन नेटवर्क क्षेत्र से बाहर बताया।


 
	 
						 
						