विद्यालय मर्ज नीतियों के विरोध में AJP ने लगाया चौपाल,गांव-गांव चलाएगी जनजागरण अभियान

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स / विमलेश कुमार पांडेय


घुघली/महराजगंज: उत्तर प्रदेश सरकार की विद्यालय मर्ज नीति के खिलाफ  “अपनी जनता पार्टी”  ने शनिवार को घुघली विकास खंड के अहिरौली गांव में चौपाल लगाकर जोरदार विरोध दर्ज किया गया। आरक्षण दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण जुटे और नीतियों को गरीबों व ग्रामीणों व बच्चों के भविष्य के लिए घातक बताया।

चौपाल का आयोजन शिव मंदिर के पास स्थित प्राथमिक विद्यालय के समीप किया गया, जहां पार्टी के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार कनौजिया ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सरकार की यह मर्ज नीति दरअसल गरीबों के बच्चों को शिक्षा से दूर करने का षड्यंत्र है। विद्यालयों के एकीकरण से न सिर्फ स्थानीय स्कूल बंद होंगे, बल्कि बच्चों को दूर-दराज के स्कूलों तक जाना पड़ेगा, जिससे पढ़ाई प्रभावित होगी।मनोज कनौजिया ने कहा कि यह नीति न तो छात्रों के हित में है और न ही शिक्षकों के। इससे शिक्षा का अधिकार कमजोर होगा, शिक्षक अनुपलब्ध होंगे और छात्र ड्रॉप आउट की ओर बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि अपनी जनता पार्टी इस जन विरोधी निर्णय के खिलाफ गांव-गांव जाकर जन जागरण अभियान चलाएगी। यदि सरकार ने जल्द यह फैसला वापस नहीं लिया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीणों ने भी एक स्वर में इस नीति का विरोध करते हुए सरकार से इसे तत्काल वापस लेने की मांग की ।

इस दौरान प्रदेश मंत्री ऋषिकेश कुशवाहा, जिला महासचिव असगर अली अंसारी, जिला कोषाध्यक्ष दुर्गेश कुशवाहा, जिला मीडिया प्रभारी रोहित गुप्ता, सलाउद्दीन खान,निजाम अली, हरिकेश्वर कनौजिया बृजेश कनौजिया चंदन गौड़ गोबरी गुप्ता बद्री गौंड संजय यादव सरवन गुप्ता रहीम अंसारी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *