- स्मार्ट पैनल लगाने के लिए प्रशिक्षित हुए अकादमिक रिसोर्स पर्सन
- शिव नाडर फाउंडेशन के तहत परिषदीय विद्यालयों में लगेगा स्मार्ट पैनल
हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सभागार जनपद महराजगंज में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुश्री रिद्धि पाण्डेय के निर्देशानुसार जिले के समस्त एसआरजी तथा प्रत्येक विकास खण्ड के 2 एकेडमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) को जिले के कंपोजिट विद्यालयों में उपस्थित आईएफपीडी स्मार्ट पैनल में शिव नाडर फाउंडेशन के शिक्षा कंटेंट को इंस्टॉल करने हेतु 1 दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
शिव नाडर फाउंडेशन से प्रशिक्षक के रूप में मिर्ज़ा शिरान तथा दिवेश प्रताप सिंह ने प्रशिक्षण दिया। उपस्थित सभी प्रशिक्षार्थियों ने ऊर्जावान हो कर अपनी सहभागिता दिखाई तथा दिए जा रहे प्रशिक्षण को अच्छी तरह से समझा।
इसके साथ ही सभी प्रशिक्षार्थियों की पेन ड्राइव में शिक्षा कॉन्टेंट भी दिया गया जिसको वो अपने विद्यालय विजिट या सपोर्टिव सुपरविजन के दौरान विद्यालय में उपस्थित IFPD स्मार्ट पैनल में इंस्टॉल करेंगें जिससे की जिले के सभी कंपोजिट विद्यालयों में स्मार्ट कॉन्टेंट पहुंच जाएगा जिससे कि ज्यादा से बच्चे लाभान्वित होंगे। स्मार्ट क्लास के माध्यम से पठन पाठन में शिक्षक तथा बच्चों दोनों को ही आसानी होगी। साथ ही स्मार्ट क्लास से पढ़ते हुए जनपद के बच्चे जल्द से जल्द निपुण होंगे।
इस अवसर पर एसआरजी लवकुश वर्मा, कृष्ण मोहन पटेल, एआरपी डाॅ धनंजय मणि त्रिपाठी, सूरज यादव, संजय कुमार अग्निहोत्री, संजय शुक्ल, अम्भोज मिश्र आदि उपस्थित रहे।


