उमेश चन्द्र त्रिपाठी
नौतनवां/ महराजगंज!विधायक नौतनवां ऋषि त्रिपाठी आज अपने विधानसभा क्षेत्र में समर्थकों और कार्यकर्ताओं से मिलकर उन्हें होली की अग्रिम शुभकामनाएं एवं बधाई देंगे।
जैसा की बुराई पर अच्छाई की जीत रंगों का पर्व होली कल मंगलवार को बड़े ही धूमधाम से मनाया जायेगा। होली पर्व को लेकर विधायक नौतनवां ऋषि त्रिपाठी आज नौतनवां विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहों पर अपने समर्थको शुभचिंतकों के साथ विधानसभा की जनता को होली की शुभकामनाएं एवं बधाई देंगे।
लक्ष्मीपुर विकासखंड के मोहनपुर चौराहा सहित कई चौक चौराहों पर कार्यकर्ताओं से मिलकर उन्हे शुभकामनाएं देंगे।
इसके उपरांत नौतनवां विकासखंड के नौतनवां, सोनौली नगर सहित दर्जनों चौराहों पर कार्यकर्ताओं का सम्मान और उनका उत्साहवर्धन करते हुए होली की शुभकामनाएं देंगे।
उक्त आशय की जानकारी नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी ने दी है।


