हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज- जनपद के नगर पंचायत परतावल बाजार में स्थित लमुहा ताल में बीते बृहस्पतिवार को सुबह करीब 10 बजे एक युवक की डूबने से मौत हो गई।
डूबने वाले व्यक्ति की पहचान दूधनाथ प्रसाद के पुत्र सनोज के रूप में हुई है। सूचना पाकर पुलिस व एनडीआरएफ की टीम ढूंढने में लगी थी । जिसका शव आज दूसरे दिन शुक्रवार को लगभग 24 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तालाब के बीच से बरामद कर लिया गया।
इस मामले में थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

