हर्षोदय टाइम्स/विवेक कुमार पाण्डेय
भिटौली/महराजगंज:भिटौली थाना क्षेत्र के धरमपुर बड़ा गांव नहर के पास बकरी चरा रही महिला को झांसे में लेकर एक टप्पेबाज ने उसका मंगलसूत्र तथा झुमका ले लिया।
महिला ने बताया कि वह बकरी चरा रही थी, तभी एक अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल से आया और कहा कि तुम्हारा लड़का विदेश से पार्सल भेजा है, हम वही जा रहे हैं, अपना सामान लेना हो तो हमारे साथ चलिए। महिला उसकी बातों में आकर मोटरसाइकिल पर बैठ गई और टप्पेबाज ने सुनसान जगह पर उसका सोने का मंगलसूत्र और कान की बाली छीन लिया। महिला ने थाने में तहरीर दी है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही पर्दाफाश कर दिया जाएगा।महिला की सुरक्षा के लिए पुलिस ने आवश्यक कदम उठाए हैं और मामले की जांच में जुटी हुई है। हमें उम्मीद है कि पुलिस जल्द ही टप्पेबाज को पकड़कर महिला का मंगलसूत्र और झुमका वापस दिलाएगी।
