हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
सिसवा बाजार /महराजगज- थाना क्षेत्र कोठीभार अंतर्गत बीजापार बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति पर गुरुवार सुबह अफरा-तफरी मच गई। यूरिया खाद के वितरण को लेकर सैकड़ों किसानों ने हंगामा कर दिया।
सचिव द्वारा लोगों की भीड़ व देखते हुए देर से समिति के ताले खोले गये। बढ़ती भीड़ और अव्यवस्था के कारण वितरण कार्य देर से शुरू करना पड़ा। स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए पुलिस को मौके पर बुलाया गया, जिसके बाद पुलिस की निगरानी में वितरण कार्य शुरू हो सका। प्राप्त जानकारी के अनुसार, समिति पर 500 बोरी यूरिया खाद आने की सूचना फैलते ही गुरुवार सुबह से ही किसानों का हुजूम समिति परिसर पर उमड़ पड़ा। सुबह सात बजे से ही सैकड़ों किसान लाइन में लगने लगे। भीड़ इतनी बढ़ गई कि व्यवस्था चरमरा गई और धक्का-मुक्की की स्थिति बन गई। हालात बिगड़ते देख सचिव द्वारा पुलिस की निगरानी में देर से खाद वितरण शुरू करना पड़ा। लाइन में लगे कई किसानों ने आरोप लगाया कि खाद वितरण में भेदभाव किया जा रहा है। एक किसान ने नाराज़गी जताते हुए कहा कि हम तीन दिन से खाद के लिए आ रहे है, आज सुबह से खड़े हैं लेकिन खाद अब तक नहीं मिला। बीजापार के लोगों द्वारा यह कह कर हंगामा किया जा रहा है कि सबसे पहले यहां के लोगों को खाद दिया जाय बचेगा तो अन्य गाँव के किसानों को मिलेगा। हालांकि पुलिस की निगरानी में शांतिपूर्वक खाद का वितरण हुआ।
इस विषय में समिति के सचिव रविप्रकाश ने कहा सभी को खाद देना संभव नहीं हो पायेगा, लेकिन जैसे ही अगली खेप पहुंचेगी, हर किसान को खाद उपलब्ध कराया जाएगा।



