हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
पत्रकार के सवाल पर आगबबूला हुए जांच अधिकारी
सिसवा बाजार/महराजगंज- विकास खंड सिसवा के ग्राम सभा सोनबरसा में हुए कार्यों की अनियमितता से जुड़े मामलों की शिकायत पर डीपीआरओ महराजगंज द्वारा गठित तीन सदस्यीय जांच टीम द्वारा बुधवार को सोनबरसा में विभिन्न बिंदुओं पर जांच की गई।
जांच के दौरान अधिकारियों ने कुछ भी इस संबंध में बताने से परहेज किया कि किन किन बिंदुओं की शिकायत हुई है और जो जांच हुआ उसमें क्या पाया गया। हालांकि इस बीच अधिकारियों ने पत्रकारों के सवालों पर जवाब देने से कतराए इतना ही नहीं जाते जाते एक अधिकारी ने तो पत्रकार को धमकी भरे अंदाज में उसके ऊपर मुकदमा तक करने की बात कह डाली। बताते चले कि यह ग्रामसभा अक्सर सुर्खियों में रहता है। पूर्व में भी यहां की तमाम शिकायतें हुई जिस पर समय समय पर जांच होने की बात सामने आती रही है। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस बार की जो जांच अधिकारियों द्वारा की गई है उसमें क्या सामने आता है।
ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि अगर वो अधिकारीयों द्वारा किये गये जांच से संतुष्ट नहीं हुए तो वे लोग निवेदन करेंगे कि जिलाधिकारी द्वारा स्वयं जांच की जाय और भ्रष्टाचार में संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किया जाय।
