हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज :- जनपद में एक बार फिर पुलिस और सत्तापक्ष के नेताओं के बीच टकराव देखने को मिला। मामला एक वाहन में हूटर के इस्तेमाल को लेकर उस समय गरमा गया जब पुलिसकर्मियों ने सत्तापक्ष के एक नेता के वाहन को रोककर हूटर हटाने की बात कही।
सूत्रों के अनुसार, नेता द्वारा हूटर बजाने पर पुलिस ने कार्रवाई करनी चाही, जिस पर नेता ने आपत्ति जताई और खुद को सत्ता से जुड़ा हुआ बताते हुए हूटर लगाने को जायज ठहराया। इसी को लेकर पुलिसकर्मियों और नेता के बीच तीखी बहस हुई, जो धीरे-धीरे बढ़ते हुए थाने तक पहुंच गई। जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई।
इस हालात को संभालने के लिए जिले के एक विधायक को बीच में आना पड़ा। उनके हस्तक्षेप और समझाइश के बाद मामला शांत हुआ


