प्रतिभागियों को मिला मंच, विजेताओं को किया गया सम्मानित
हर्षोदय टाइम्स/बिमलेश कुमार पांडेय
घुघली (महराजगंज)। घुघली विकासखंड के डीएवी नारंग इंटर कॉलेज के क्रीड़ा स्थल पर आयोजित दो दिवसीय सांसद ग्रामीण खेल प्रतिस्पर्धा का सोमवार को उत्साहपूर्वक समापन हुआ।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ओमप्रकाश जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से पूरे देश में सांसद खेल स्पर्धाओं का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य ग्रामीण अंचलों के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मंच प्रदान करना है, ताकि वे अपने हुनर को निखारते हुए राष्ट्रीय स्तर तक पहुंच सकें।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया, जबकि सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन अजय जायसवाल बिट्टू और अजय श्रीवास्तव ने किया। रेफरी की भूमिका विनीत कुमार और ग्यासुद्दीन ने निभाई।
समापन कार्यक्रम में दिनेश जायसवाल, हेमंत गुप्ता, चंद्रमौली मिश्रा, रंजीत बहादुर सिंह, गौतम जायसवाल, भोलेनाथ चौधरी, विवेक कुशवाहा, दुर्गेश भारती, संतोष पांडेय, दलजीत सिंह, अलम हाशमी, अंकित वासिल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

