स्वच्छता एक दिन का कार्यक्रम नहीं इसे दिनचर्या और कार्य संस्कृति में शामिल करें : एडीएम
हर्षोदय टाइम्स / रघुनाथ वर्मा (न्यूज़ एडिटर)
महराजगंज, 13 जुलाई : कलेक्ट्रेट परिसर में शनिवार को कुछ ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला, जब अपर जिलाधिकारी डॉ. प्रशांत कुमार ने विशेष स्वच्छता अभियान की अगुवाई करते हुए खुद श्रमदान किया। कलेक्ट्रेट परिसर में शनिवार को एक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें एडीएम डॉ. प्रशांत कुमार ने खुद श्रमदान कर सभी कर्मचारियों और अधिकारियों के सामने एक मिसाल पेश की। उन्होंने फावड़ा चलाया, झाडू लगाई और सूखे पत्तों व कचरे को टोकरी में भरकर कूड़ेदान तक पहुंचाया।
इस अभियान में कलेक्ट्रेट के अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल हुए। नाजिर वेद प्रकाश मिश्रा, जीसी अनिल पटेल, एजीसी विवेक, जिला आपदा विशेषज्ञ चंदन कुमार द्विवेदी और आपदा मित्र अजीत चौधरी सहित कई लोगों ने कंधे से कंधा मिलाकर परिसर को साफ-सुथरा बनाने में योगदान दिया।
डॉ. प्रशांत कुमार ने कहा कि स्वच्छता को केवल एक दिन का कार्यक्रम न मानें, बल्कि इसे अपनी दिनचर्या और कार्यसंस्कृति में शामिल करें। उन्होंने यह भी कहा कि साफ-सुथरा वातावरण न केवल स्वास्थ्य के लिए जरूरी है, बल्कि यह कार्यक्षमता और मानसिक ऊर्जा को भी बढ़ाता है।
