हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज जिले के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत परतावल के वार्ड नंबर 8 (छत्रपति शिवाजी नगर) में स्थित गोपाल राजभर के खेत में शनिवार सुबह एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया।

मालूम हो कि मृतक की पहचान वार्ड नंबर 14 महात्मा गांधी नगर निवासी आकाश सिंह उर्फ राहुल सिंह (25वर्ष ) के रूप में हुई। खेत में काम कर रहे मजदूरों ने शव देख शोर मचाया और पुलिस को सूचना दी। आकाश के बड़े भाई अरुण सिंह विदेश में रहते हैं और अकास घर में अकेले रहता था जबकि मां मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं जिसकी देखभाल आकाश ही करते थे। वे अविवाहित शांत और मिलनसार स्वभाव के थे। आकाश के असामयिक मौत से क्षेत्र में शोक की लहर है।
सूचना मिलते ही श्यामदेउरवा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी है। रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा।
