सिसवा विधायक ने बउरहवा बाबा शिव मंदिर परिसर में नवनिर्मित अतिथि भवन का किया लोकार्पण

उत्तर प्रदेश महाराजगंज


हर्षोदय टाइम्स/अर्जुन चौधरी

सिसवा बाजार/महराजगंज- श्रावण मास के पहले दिन  विधायक प्रेमसागर पटेल ने जनपद अंतर्गत विकास खंड सिसवा के ग्रामसभा हरपुर पकड़ी (घिवंहा) स्थित प्राचीन बउरहवा बाबा शिव मंदिर परिसर में नवनिर्मित अतिथि भवन (धर्मशाला) का लोकार्पण किया।

सर्वप्रथम विधायक ने मंदिर परिसर में स्थापित बउरहवा बाबा शिवलिंग का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना किया। इसके बाद उन्होंने नवनिर्मित अतिथि भवन का फीता काटकर लोकार्पण किया।
विधायक प्रेमसागर पटेल ने कहा कि मंदिर के सुंदरीकरण के लिए उनके द्वारा शासन को प्रस्ताव भेज कर धन स्वीकृत कराया गया था। प्रस्ताव के तहत पर्यटन विभाग द्वारा अतिथि भवन का निर्माण कराया गया है। उन्होंने कहा कि मंदिरों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है और इस दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। यह अतिथि भवन रुद्राभिषेक, सगाई, शादी जैसे धार्मिक एवं सामाजिक आयोजन के उद्देश्य से बनाया गया है। इससे श्रद्धालु व विभिन्न आयोजन के लिए आये हुए लोग लाभान्वित होंगे। लोकार्पण के उपरांत विधायक प्रेमसागर पटेल ने ग्रामप्रधान प्रदीप कुमार मिश्र को अतिथि भवन की चाभी सौंपी।

इस दौरान बैजनाथ सिंह, अरविंद चौधरी, अरूण पटेल, ओंकार तिवारी, जितेंद्र वर्मा, चंद्रशेखर सिंह, अनूप जायसवाल, संजय मौर्य, मनोज सिंह, धर्मेन्द्र गुप्ता, इंद्रजीत भारती, अमित रावत, मनोज गुप्ता, संतोष कुशवाहा, गब्बर सिंह सहित तमाम ग्रामवासी, क्षेत्रवासी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *