हर्षोदय टाइमस / विवेक कुमार पाण्डेय
भिटौली/महाराजगंज : धान की रोपाई के मौसम में यूरिया की किल्लत ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है। सहकारी समितियों के गोदाम खाली होने से किसान मजबूरन अधिक कीमत पर निजी दुकानों से यूरिया खरीदने को मजबूर हैं।
आपको बताते चले की प्राइवेट दुकानों पर भी यूरिया उपलब्ध नहीं है क्षेत्र में कहीं भी यूरिया नहीं मिल रहा है चाहे वह प्राइवेट हो या सरकारी समिति हो जहां से पिछले दिनों में यूरिया उपलब्ध कराया जाता था वहां कहीं भी यूरिया नहीं मिल रहा है इससे किसानों की न केवल आर्थिक स्थिति खराब हो रही है, बल्कि फसलों की उत्पादकता भी प्रभावित हो रही है।
किसान समय पर यूरिया की आपूर्ति की मांग कर रहे हैं ताकि उनकी फसलें अच्छी तरह से उग सकें। सरकार से नियमित मॉनिटरिंग की मांग की जा रही है ताकि यूरिया की कालाबाजारी और अधिक कीमत वसूली रोकी जा सके।
सरकार को यूरिया की आपूर्ति सुनिश्चित करनी चाहिए ताकि किसानों को समय पर खाद मिल सके। सरकार को किसानों की समस्याओं का समाधान करना चाहिए और उनकी आय बढ़ाने के लिए काम करना चाहिए।